रोटरी क्लब सासनी द्वारा आज रोटरी इंटरनेशनल का 116वाँ जन्मदिन बड़े धूमधाम से क्लब सदस्यों के साथ केक काटकर मनाया गया।
5 नए रोटरी सदस्य जोड़कर रोटरी परिवार को विस्तार भी दिया गया। रोटरी क्लब सासनी अध्यक्ष डॉ साकेत गुप्ता ने बताया कि
१९०५ में पॉल हैरिस, जो पेशे से वकील थे और अन्य तीन लोगों ने मिलकर, अमरीका के शिकागो में रोटरी की स्थापना की। रोटरी दुनिया का सबसे पहला "सेवा संगठन" बना।
116 साल पहले मात्र 4 लोगों से शुरू हुए इस अंतराष्ट्रीय संगठन में आज विश्व के १६३ देशों में स्थापित ३२००० क्लबों में १३ लाख से भी ज्यादा रोटेरियंस कार्यरत हैं।
रोटरी, व्यापार और पेशेवर लोगों का विश्वव्यापी संगठन है, जो मानवीय सेवा, सभी व्यवसायों में उच्च नैतिक स्तर को बढ़ावा देने और दुनिया में शांति और सद्भावना के निर्माण में सहायता देने हेतु विश्वव्यापी रूप से एकजुट होकर कार्यरत हैं।
संसार से पोलियो के उन्मूलन के लिए रोटरी को हमेशा याद किया जाएगा। क्लब अपने सेवा कार्यों से समाज में रोटरी के नाम को नए आयाम देने के लिए प्रतिबद्ध है।
कार्यक्रम में अध्यक्ष डॉ साकेत गुप्ता, सचिव विमल वार्ष्णेय , मुकेश वर्मा, दिलीप अग्रवाल, विपुल लुहाडया, प्रजीत वार्ष्णेय, सुरेंद्र वार्ष्णेय,
पुनीत अग्रवाल, अखिल गुप्ता,आदि सदस्य उपस्थित रहे।
Post a Comment