नगर पालिका द्वारा लगाई गई EESLइट्रीट लाइट से हो रही बिजली चोरी, नगर पालिका के प्रकाश विभाग ने उतरवाई लाइट
हाथरस: नगर पालिका चेयरमैन आशीष शर्मा के नेतृत्व में नगर को रात्रि में रोशन बनाने के उद्देश्य से प्रत्येक विद्युत पोल पर लाइट लगाई गई हैं जिससे कि रात्रि में अंधेरा ना हो सके इसी के चलते पुराना मिल कंपाउंड स्थित एक मकान की छत पर भी लाइट लगाई गई। जिसमें से ग्रह स्वामी द्वारा कारस्तानी कर उसे लाइट के तार में कट लगाकर घर के प्रयोग के लिए बिजली चोरी की शिकायत नगर पालिका के प्रकाश भाग को मिली जिसके बाद प्रकाश विभाग ने तत्काल कार्रवाई करते हुए EESL की लाइट उतरवाई।
Post a Comment