जय श्री बाँके बिहारी जी सेवा धाम मन्दिर बनवारी पुर इत्र फैक्टरी में श्री भागवत कथा की अमृत वर्षा परम् पूज्य शान्ति दूत धर्म रत्न परम् श्रधेय श्री देवकीनंदन ठाकुर जी महाराज के मुखार बिंद से ठाकुर जी का कहना है कि बड़ी से बड़ी संख्या में भागवत में पधारे ओर अपने बच्चों को साथ लाये जिससे कि बच्चे भागवत धर्म के बारे में जाने और भागवत धर्म को अपने जीवन में उतारे भागवत कथा का एक शब्द ही जिंदगी को तार सकता है कृष्ण नाम और जो राधा रानी के नाम मे रस है वो किसी के नाम मे नहीं है गुरु का नाम हमारे मन को आनंदमय कर देता है भगवान कृष्ण का नाम जिस परिवार में लिया जाता है उस घर की कलह समाप्त हो जाती है कृष्ण नाम जब रोशन होगा जब आपके कदम अच्छे होंगें पहले हमें खुद सुधारना चाहिए तभी हमारे बच्चे सुधरेंगे कल ठाकुर जी की भागवत का रस पान करने आ रहे है उ० प्र० श्रम रोजगार मंत्री रघुराज प्रताप सिंह आयोजक श्री अवधेश कुमार सिंह स्वागत के लिए उतसुक
*रिपोर्ट-यतेन्द्र प्रताप शिवम जादौन*
Post a Comment