बिना अनुमति के फर्जी रेल टिकट बनाने वाले साइबर कैफे पर रेलवे पुलिस ने मारा छापा, 3 हिरासत में
आपको बतादें की हसायन में पूर्वोत्तर रेलवे स्टेशन हाथरस पर तैनात आरपीएफ पुलिस टीम के द्वारा कस्बा के गडोला मार्ग स्थिति एक राधा रानी जनसेवा केंद्र पर छापेमारी करते हुए फर्जी आईडी के आधार पर रेलवे की टिकट बनाए जाने की सूचना पर तीन युवकों को हिरासत में ले लिया है। हालांकि आरपीएफ के इंचार्ज ने उक्त जनसेवा केंद्र पर छापेमारी किये जाने की जानकारी रेलवे स्टेशन हाथरस पर दिए जाने की बात कहते हुए कम्प्यूटर, लैपटाप, प्रिंटर सहित अन्य सामान को साथ ले गए। बताया जाता है कि जन सेवा केंद्र पर नगला आम निवासी भरत कुमार रेल्वे विभाग की बिना अनुमति के लोगों की टिकिट बनाकर अवैध रूप से धन बसूली करता था।उक्त मामले की जानकारी आरपीएफ हाथरस पुलिस टीम को हुई तो आरपीएफ इंचार्ज संदीप कुमार यादव के नेतृत्व में छापेमारी करते हुए फर्जी आईडी की खोजबीन करते हुए पडताल कर वहां मौजूद तीन युवकों को हिरासत में ले लिया। उक्त छापेमारी के बाद कस्बा में अवैध रूप से टिकट की बिक्री करने वाले युवकों में हडकंप मच गया।
*रिपोर्ट- यतेन्द्र प्रताप शिवम जादौन*
Post a Comment