हाथरस जंक्शन,लोगो को फोन करके फर्जी बीमा कर ऋण दिलाने/बीमा पूरा होने के नाम पर धोखाधडी कर रुपये ऐंठने वाले वांछित चल रहे 01 अभियुक्त को थाना हाथरस जंक्शन पुलिस ने किया गिरफ्तार


 हाथरस जंक्शन,लोगो को फोन करके फर्जी बीमा कर ऋण दिलाने/बीमा पूरा होने के नाम पर धोखाधडी कर रुपये ऐंठने वाले वांछित चल रहे 01 अभियुक्त को थाना हाथरस जंक्शन पुलिस ने किया गिरफ्तार ।*


आपको बतादें कि हाथरस जंक्शन पुलिस द्वारा फोन कर फर्जी बामा कर ऋण दिलाने या बीमा पूरा होने  के नाम पर धोखाधडी कर फाइल चार्ज, कमीशन, एग्रीमेन्ट आदि के नाम पर अलग अलग बैंक खातो में रुपये डलवाकर रुपये ऐठने वाले वांछित चल रहे 01 अभियुक्त को गिरफ्तार करने में महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त हुई है । गिरफ्तारी के सम्बन्ध में थाना हाथरस जंक्शन  पर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है । 


ज्ञात हो कि दिनांक 28.08.2020 को वादी श्री वीरेन्द्र कुमार पुत्र रामस्वरुप निवासी नगला केशों थाना हाथरस जंक्शन जनपद हाथरस से बीमा कराने तथा बीमा पूरा होने का आश्वासन देकर धोखाधडी कर प्रार्थी से करीब 5 लाख रुपये ऐंठ लिये गये थे । जिसके सम्बन्ध में वादी श्री वीरेन्द्र कुमार उपरोक्त की तहरीर पर थाना हाथरस जंक्शन पर सुसंगत धाराओ में अभियोग पंजीकृत किया गया था । पुलिस अधीक्षक हाथरस द्वारा तत्काल अभियुक्तो की गिरफ्तारी हेतु प्रभारी निरीक्षक हाथरस जंक्शन व साइबर सैल को निर्देशित किया गया था । जिसके क्रम में दिनांक 07.01.2021 को थाना हाथरस जंक्शन पुलिस व साइबर सेल की संयुक्त कार्यवाही में गिरोह के चार सदस्यों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था । इसी मुकदमें में अभियुक्त राहुल कुमार अरविन्द भाई पटेल उम्र करीव 47 बर्ष निवासी मकान नं0 20 पंचवटी सोसायटी समरखा अपोजिट न्यू वाटर टैंक ग्राम व पोस्ट समरखा थाना रुरल एरिया आनंद जनपद आनंद (गुजरात) वांछित चल रहा था ।गिरफ्तार अभियुक्त से जब पूछताछ की गयी तो बताया कि मैं व मेरे दोस्त मिलकर हम लोग पहले प्रतिष्ठित बीमा कम्पनियो में काम करते थे तथा उन्ही कम्पनियो के डाटा से हम लोग, लोगो को फर्जी मोबाइल नम्बर से फोन मिलाकर बीमा कराने का आश्वासन देकर या उनके बीमा पूरा होने का आश्वासन देकर धोखाधडी कर फाइल चार्ज, कमीशन, एग्रीमेन्ट आदि के नाम पर अलग अलग बैंक खातो में रुपये डलवाकर रुपये ऐंठते थें ।

Post a Comment

Comments

Author Name

{picture#https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEhgj74ObuF_c0ihp-YU2u3MJvl77CLwrXItn1OXEdR0hgNUBqgLQto41TMTlH71Ru8W0IINQQ5fkjNLTFhMKsgYfcd1FqAp38pE5oOHBcsJekSV-bswmWD1gDYEUm7KA0znB3BEnJmPqRE/s600/20190329_204432.png} Mr. mahesh chandal {facebook#https://www.facebook.com/bbcnnewsindia} {twitter#https://twitter.com/BbcnNews2} {youtube#http://www.youtube.com/c/BBCNNEWSL} {instagram#https://www.instagram.com/_bbcnnews}

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.