गांव अमरपुर घना में हुई श्रीराम कथा
हाथरस: हाथरस जंक्शन क्षेत्र के गांव अमरपुर घना में श्री राम कथा अमृत वर्षा का आयोजन किया गया। जिसमें सरस राम कथा वाचक प्रतिभा पाली ब्रजवासी द्वारा भगवान श्री राम की महिमा का गुणगान किया गया कथा को सुनकर ग्रामीण भक्ति विभोर हो गए और कथा वाचक द्वारा भक्ति गीत गाया गया जिसमें सभी श्रद्धालु झूमे।
Post a Comment