हाथरस- सेंट जॉन्स स्कूल में उत्साह के साथ मनाया गया बसन्त पंचमी का पर्व
हाथरस:- आज सेंट जॉन्स स्कूल मोहनगंज में बसंत पंचमी का पर्व बडे उत्साह के साथ मनाया गया । इस अवसर पर ज्ञान,कला और संगीत की देवी माँ सरस्वती का पूजन व आराधना की गई कार्यक्रम की शुरुआत सरस्वती वंदना से की गई ।विद्यालय की प्रधानाचार्या सुचेता जॉन जी ने बताया कि ज्ञान हर प्रकार के अंधकार को दूर करने की क्षमता रखता है व ज्ञान और शिक्षा से ही सफलता मिलती है ।यह पर्व इतना शुभ होता है कि इस दिन किसी भी नये शुरुआत की जा सकती है।माँ सरस्वती का प्रिय पीला रंग उत्साह और उल्लास के साथ ही दिमाग की सक्रियता बढ़ाने वाला भी होता है।इस अवसर पर प्रधानाचार्या सुचेता जॉन , मनोज उपाध्याय,विपिन सिंह, देवांशु जेसवाल,कनक वर्मा, मेघना अग्रवाल,विनीता गोयल, रेखा दत्त , दुर्गेश वार्ष्णेय और चिंकी शर्मा आदि शिक्षक और शिक्षिकायें मौजूद थे।
Post a Comment