मामूली बात को लेकर एक ही परिवार के दो पक्षों में हुई मारपीट आधा दर्जन घायल


 मामूली बात को लेकर एक ही परिवार के दो पक्षों में हुई मारपीट आधा दर्जन घायल

मामूली बात को लेकर एक ही परिवार के दो पक्षों में हुई मारपीट आधा दर्जन घायल।कोतवाली क्षेत्र की सलेमपुर पुलिस चौकी क्षेत्र के गांव बस्तोई में मामूली बात को लेकर शनिवार को एक महिला के साथ कुछ लोगों के द्वारा गाली गलौज मारपीट कर दी गई थी। कोतवाली से तहरीर देकर बापिस जाते ही महिला के साथ गांव पहुंचते ही लोगों ने फिर से गाली गलौज करते हुए लाठी डंडा से मारपीट कर दी। पुलिस ने घटना की जानकारी दोबारा मिलने पर गांव पहुंचकर पूरे मामले को संज्ञान में लिया ।मीरा पत्नी राजेश कुमार निवासी बस्तोई ने कोतवाली में तहरीर देते हुए कहा कि अमरूद के बाग से लकडिय़ों को तोडकर लाए जाने के दौरान परिवार के ही सदस्यों के द्वारा गाली गलौज करते हुए मारपीट कर दी गई है। जब मीरा कोतवाली से तहरीर देने के बाद बापिस गांव पहुंची।तो परिवार के सदस्यों के द्वारा फिर से मीरा को गाली गलौज करते हुए लाठी डंडा से मारपीट कर लहुलुहान कर दिया।गांव में झगड़ा होने की जानकारी मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने घायल महिला व अन्य सदस्यों को कोतवाली ले आई। पुलिस ने घटना के संबंध में दोनों पक्षों के आधा दर्जन लोगों में राजेश पुत्र महाराज सिंह,सोनू पुत्र नेम सिंह, भूप सिंह पुत्र जयपाल सिंह, गजेंद्र सिंह पुत्र पोप सिंह निवासी हरदुआगंज जनपद अलीगढ़

को हिरासत में ले लिया है। थानाध्यक्ष मृदुल कुमार सिंह ने बताया कि उक्त घटना के मामले में आधा दर्जन लोगों को कोतवाली में ले आये है। जल्द ही आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।

*रिपोर्ट- यतेन्द्र प्रताप शिवम जादौन*

Post a Comment

Comments

Author Name

{picture#https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEhgj74ObuF_c0ihp-YU2u3MJvl77CLwrXItn1OXEdR0hgNUBqgLQto41TMTlH71Ru8W0IINQQ5fkjNLTFhMKsgYfcd1FqAp38pE5oOHBcsJekSV-bswmWD1gDYEUm7KA0znB3BEnJmPqRE/s600/20190329_204432.png} Mr. mahesh chandal {facebook#https://www.facebook.com/bbcnnewsindia} {twitter#https://twitter.com/BbcnNews2} {youtube#http://www.youtube.com/c/BBCNNEWSL} {instagram#https://www.instagram.com/_bbcnnews}

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.