राजेंद्र लोहिया विद्या मंदिर स्कूल में बेबी सो के विजेताओं का हुआ सम्मान
हाथरस: अलीगढ़ रोड स्थित राजेंद्र लोहिया विद्या मंदिर में ऑनलाइन (वर्चुअल) बेबी शो कराया गया। जिसमें 3 से लेकर 6 वर्ष तक के बच्चों को विभिन्न क्रियाकलापों में अपना हुनर प्रदर्शित करने का अवसर मिला। जैसे डांस, सिंगिंग, स्टोरी लेटर आदि क्रियाकलापों में बच्चों ने अपना टैलेंट दिखाया। विद्यालय की चयनित टीमों द्वारा विजेताओं का चयन किया गया तथा विद्यालय की प्राचार्य श्रीमती अंजलि मित्तल ने विजेता बच्चों को प्रमाण पत्र एवं गिफ्ट देकर उनको गौरवान्वित किया। कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय के छात्रों द्वारा सांस्कृतिक प्रोग्राम द्वारा किया गया। इस मौके पर विद्यालय की कोषाध्यक्ष श्रीमती मधु लोहिया, प्रधानाचार्य श्रीमती अंजलि मित्तल आदि अध्यापक अध्यापक मौजूद रहे।
Post a Comment