हाथरस जक्शन क्षेत्र के गाँव,नूरपुर मे संविलियन विद्यालय में प्रोजेक्टर रूम की हुई शुरुआत डायट प्राचार्य ने किया उद्घाटन इस मौके पर विद्यालय का समस्त स्टाफ रहा मौजूद
हाथरस जक्शन क्षेत्र के गांव नूरपुर के संविलियन विद्यालय में अध्यापकों द्वारा प्रोजेक्टर रूम की स्थापना की गई है जिसका डायट प्राचार्य रिचा गुप्ता के द्वारा दीप प्रज्वलित कर सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर विधि-विधान पूर्वक उद्घाटन किया गया वही इस मौके पर डायट प्राचार्य ने कहा उत्तर प्रदेश सरकार की महत्वकांक्षी योजना प्रेरणा एप्प लक्षय को प्राप्त कर उत्तर प्रदेश को प्रेरक प्रदेश बनाना है, वही अशोक चौधरी जिला समन्वयक ने गुणवत्ता शिक्षा हाथरस में प्रेरणा लक्ष्य में किस तरह प्राप्त करना है सविस्तार से समझाया, देवराज सिंह ने डाइट मैटर महा पूल आधारशिला ध्यानाकर्षण शिक्षण संग्रह के बारे में सविस्तार समझाया, राजकुमार शर्मा एसआरजी हाथरस ने प्रेरणा सूची प्रेरणा तालिका के बारे में विचार रखे, वहीं रविकांत मिश्रा रमेश चौधरी गिरीश शर्मा हरेंद्र पाल सिंह रश्मि मिश्रा ARP ब्लॉक हाथरस ने किस तरह शिक्षण में दक्षता प्राप्त करनी है बारी-बारी से विस्तार पूर्वक बताया, बैठक का संचालन अरविंद कुमार प्रधानाध्यापक ने किया शंकुल शिक्षक बैठक में नोडल संकुल शिक्षकों के साथ-साथ समस्त एनपीआरसी ऐहन के शिक्षक उपस्थित रहे।
Post a Comment