श्रीनगर नई बस्ती में हुआ श्रीमद भागवत कथा का आयोजन, निकली कलश यात्रा
हाथरस: हाथरस गेट क्षेत्र के श्री नगर नई बस्ती में गुरुवार से श्रीमद् भागवत सप्ताह कथा का आयोजन किया गया। जिसके उपलक्ष में एक कलश यात्रा नगर में निकाली गई। कार्यक्रम के मुख्य यजमान पंडित राधारमण रोड (मुन्नालाल) एफसीआई वाले व आयोजक पंडित विजय गॉड , श्रीमती राधा गॉड पंडित विनीत गॉड श्रीमती ज्योति शर्मा ने नगर के विभिन्न महिलाओं के साथ कलश यात्रा में भाग लिया। राष्ट्रीय प्रवक्ता भागवताचार्य धर्म आचार्य शिव मूर्ति जी महाराज द्वारा कथा सुनाई जाएगी। आगामी कार्यक्रम कुछ इस प्रकार है शुक्रवार को सुखदेव जन्म परीक्षित जन्म शनिवार को ध्रुव चरित्र रविवार को श्री कृष्ण जन्म नंदोत्सव सोमवार को बाल लीला गोवर्धन पूजा मंगलवार को रुक्मणी विवाह बुधवार 24 फरवरी को सुदामा चरित्र व्यास पूजन तथा विश्राम व 25 फरवरी गुरुवार को पूर्णाहुति धर्म बौद्ध व भंडारा आदि का आयोजन किया जाएगा समस्त धर्म प्रेमी जनता से अनुरोध करने के लिए समय से पहुंचे।
Post a Comment