थल सेना की भर्ती के लिए लगी युवा अभ्यार्थियों की सीएचसी पर भीड़
कोरोना संक्रमण को देखते हुए सेना ने दिए थे निर्देश
हसायन। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर अवकाश के दिन रविवार को विकासखंड क्षेत्र के ग्रामीण अंचल के युवा वर्ग की आगरा में सोमवार से होने वाली थल सेना की होने वाले प्रशिक्षण के लिए प्रमाण पत्र पाने के लिए भीड उमडती रही।बता दें कि 2019 में आयोजित होने वाली भर्ती वैश्विक महामारी के दौरान रद्द कर दी गई थी।15 फरवरी सोमवार को आनंद इंजीनियरिंग कालेज कीठम रूनकता आगरा में थल सेना की भर्ती प्रकिया की घोषणा होने के कारण युवा वर्ग के द्वारा कोविड 19 के तहत आरटीपीसीआर सैंम्पलिंग कराई गई।रविवार को सीएचसी पर कोविड प्रमाण पत्र पाने के लिए भीड़ लगी रही।
Post a Comment