हनुमान मंदिर पर हुआ सुन्दर कांड का पाठ
हसायन: कस्बा हसायन में हनुमान बगीची स्थित हनुमान जी के मंदिर पर संगीतमय सुंदर कांड के पाठ का आयोजन किया गया। सुंदरकांड का पाठ बहुत ही सुरीली व मधुर संगीत के साथ किया गया । जिससे वहां उपस्थित भक्तजन भाव विभोर होकर झूमने लगे।सुंदरकांड का पाठ शिव कुमार पाठक के द्वारा उनकी पुत्री के पीसीएस में चयनित होने की खुशी में कराया गया। इस मौके पर भवेश कुमार , ऋषी कुमार , हरिओम पत्रकार, संजय,सोनू पाठक , शिव कुमार पाठक , सतीश चंद्र पाठक,दिनेश शर्मा, मुकेश शर्मा, रवि पाठक, नवल किशोर आदि सहित अन्य भक्तजन उपस्थित रहे।
यतेंद् प्रताप शिवम जादौन
बाइट सोनू पाठक( लल्ला)
Post a Comment