हाथरस: पुलिस अधीक्षक विनीत जयसवाल के निर्देशन में कार्य कर रही हाथरस गेट व साइबर सेल पुलिस द्वारा संयुक्त कार्रवाई करते हुए एक ऑनलाइन ठगी करने वाले गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार कर जेल भेजा है।
आपको बता दें कि है तीनों सदस्य ऑनलाइन ठगी के शिकार लोगों की शिकायत हेतु बनाई गई सरकारी वेबसाइट जो कि अब बंद हो चुकी है ग्राहक सेवा के नाम से एक फर्जी वेबसाइट बनाकर ऑनलाइन ठगी के शिकार लोगों से अपनी वेबसाइट पर शिकायत दर्ज कराते थे, उसके बाद शिकायत के निस्तारण हेतु कार्यवाही करने के नाम पर उनसे रुपए ठगते थे जब कस्टमर द्वारा उन्हें कॉल किया जाता था कि हमारी शिकायत का क्या हुआ तो यह कानूनी कार्रवाई का हवाला देते हुए फोन कट कर दिया करते थे।
ऐसे ही ऑनलाइन ठगी के शिकार हाथरस के रहने वाले विपिन कुमार गौतम पुत्र अनिल कुमार गौतम निवासी डॉ अशोक वाली गली श्री नगर नई बस्ती जो कि पूर्व में फेसबुक के माध्यम से एक स्कॉर्पियो गाड़ी खरीदना चाहते थे जिसके चलते कुछ लोगों ने धोखाधड़ी कर उनसे ₹177000 पेटीएम के माध्यम से ठग लिए, इसकी शिकायत उन्होंने ऑनलाइन वेबसाइट ग्राहक सेवा ऑनलाइन पर दर्ज कराई जिसके बाद विपुल कुमार गौतम से पुनः ₹16200 की ठगी कर ली गई। जिसकी शिकायत उन्होंने पुलिस से की, हाथरस पुलिस साइबर सेल की संयुक्त कार्यवाही से ठगी करने वाले तीनों आरोपी- राहुल अग्रवाल, प्रशांत गर्ग व कुलदीप सक्सेना जिनके पास से 15 मोबाइल फोन 5 लैपटॉप एटीएम कार्ड तो पैन कार्ड चेक बुक ₹2 नगद बरामद की है रफ्तार करने वाली टीम में एसएचओ हाथरस गेट जगदीश चंद्र निरीक्षक रविंद्र यादव उप निरीक्षक देवेंद्र कुमार सुबोध मान साइबर सेल विपिन चौधरी गौरव चौधरी आदि शामिल है मामले का खुलासा करते हुए सीओ सिटी ने बताया।
Post a Comment