सासनी के गांव सुसायत में आधा दर्जन से अधिक बकरियों की अज्ञात कारण बस मौत
हाथरस: सासनी क्षेत्र के गांव सुसायत में आधा दर्जन से अधिक बकरियों की अज्ञात कारणवश मौत हो गई। लगातार बकरियों की मौत के बाद से गांव में दहशत का माहौल बना हुआ है। हर कोई यह चर्चा कर रहा है कि आखिर बकरियों को किसी ने क्या खिलाया है या कौन सी बीमारी है।
कहीं यह कोई नई बीमारी तो नहीं जो जानवरों में फैल गई है।
सासनी से देव प्रकाश की रिपोर्ट
Post a Comment