सोबरा के निकट हुआ सड़क हादसा, अनियंत्रित स्कोर्पियो गाड़ी पलटी, 2 की मौत 3 घायल
हाथरस: कोतवाली हाथरस गेट क्षेत्र के गांव चंदपा के निकट उस समय अफरा-तफरी मच गई जब 5 व्यक्तियों से भरी स्कॉर्पियो गाड़ी अनियंत्रित होकर पलट गई फल स्वरुप सभी लोग बुरी तरह से घायल हो गए आसपास के लोगों की चीख-पुकार निकल गई ऐसे में भाजपा नेता चंद्रवीर सिंह ने घायलों को एंबुलेंस के माध्यम से जिला अस्पताल लाया गया जहां चिकित्सकों ने दो व्यक्तियों को मृत घोषित किया वहीं तीन की हालत गंभीर है जिन्हें हायर सेंटर रेफर किया गया है आपको बता दें कि चंपा के निकट एक गांव में गीतम नाम के व्यक्ति के यहां देवी जागरण था देवी जागरण करने वाले अन्य चार कलाकार को अपने घर तक छोड़ने के लिए गीतम स्कॉर्पियो गाड़ी के माध्यम से जा रहे थे तभी चंदपा के निकट स्कॉर्पियो गाड़ी अनियंत्रित हो गई और पलट गई।
इस घटना में गीतम व एक अन्य की मौत हो गई और नरेंद्र, सोनू व महावीर घायल हैं।
Post a Comment