सासनी के मैं०चंद्रगुप्त कर्मभूमि आईस एंड कोल्ड स्टोरेज में आलू भंडारण का हुआ शुभारंभ
हाथरस: सासनी में बुधवार को कर्मभूमि मैं0 चंद्रगुप्त आइस एंड फोल्डर स्टोरेज विजयगढ़ रोड नगला के हरिया सासनी का डायरेक्टर डीपी सिंह व हरेंद्र सिंह उर्फ कालू ने विधिवत पूजा अर्चना हवन यज्ञ कर आलू भंडारण का फीता काटकर शुभारंभ किया। इस मौके डायरेक्टर डीपी सिंह व हरेंद्र सिंह उर्फ कालू ने क्षेत्र के किसानों के साथ वार्ता करने का मौका मिला और सुविधाओं के बारे में जानकारी दी।
सासनी से देव प्रकाश की रिपोर्ट
Post a Comment