श्रीमद भागवत कथा में हुआ महारास, झूमे श्रद्धालु
हाथरस: श्री नगर स्थित नई बस्ती में चल रही श्रीमद भागवत कथा ज्ञान यज्ञ मे पांचवे दिन सोमवार को महारास में गोकुल धाम जैसा माहौल उत्पन्न हो गया।
कान्हा बरसाने में आ जाइओ बुलायही राधा प्यारी...
जैसे गीतों पर श्रद्धालु घंटो झूमते रहे। कथा व्यासपीठासीन शिव मूर्ति द्विवेदी के मुख से एक के बाद एक गीतों की धुनें प्रस्फुटित होती गयीं| कथा में वामन श्रीकृष्ण व राधा रानी व अन्य मनमोहक झांकी निकली गई।
Post a Comment