मानसिक मंदबुद्धि दिव्यांग सशक्तिकरण सेवा संस्थान ने दिव्यांगों को कम्बल भेंट किए
सासनी: हाथरस जंक्शन मानसिक मंदबुद्धि दिव्यांग सशक्तिकरण सेवा संस्थान सी एल विशेष आश्रय ग्रह सह प्रशिक्षण केंद्र नई बस्ती रामपुर के बैनर तले कंबल वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें मुख्य अतिथि परियोजना निदेशक एके मिश्र डॉक्टर पवित्रा विद्यालंकार कन्या गुरुकुल महाविद्यालय सासनी ने आज गरीब असहाय दिव्यांग को कंबल वितरण किए गए जिस का संचालन रामगोपाल दीक्षित ने किया और परियोजना निदेशक ने संस्था के अध्यक्ष योगेश कुमार यादव को इस सराहनीय कार्य को करने के लिए सराहना की और समाज सेवा से जुड़ी डॉ पवित्रा विद्यालंकार की भी सराहना की इस मौके पर संस्था से जुड़े सभी सदस्य व पदाधिकारियों को बधाई दी बताया कि हर संभव दिव्यांगों को सरकार की योजनाओं के तहत लाभ दिलाया जाएगा सासनी से देव प्रकाश की रिपोर्ट
Post a Comment