मंडलायुक्त गौरव दयाल ने भीसी मिर्ज़ापुर पहुंचकर जल संरक्षण कार्यों का किया शुभारंभ
हाथरस / सिकन्दराराऊ। मंडलायुक्त गौरव दयाल प्रियदर्शी ने बुधवार को गांव भिसी मिर्जापुर पहुँच जल संरक्षण के लिए किये गये कार्यो का शुभारम्भ किया।
इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम का संचालन अरविंद कुमार द्वारा किया गया।
कमिश्नर गौरव दयाल प्रियदर्शी का स्वागत जिलाधिकारी रमेश रंजन ने पुष्प भेंट कर किया।
कमिश्नर गौरव दयाल प्रियदर्शी ने कहा कि इन तालाब झीलों ऐसे बहुत से इलाके हैं जो बड़े बड़े भूखंड तालाब व झील के रूप में होने चाहिए उनपे या तो कब्जे हो गये हैं अथवा सिलट हो गयी है , जिससे वहां उनका वास्तविक स्वरुप अब नहीं रहा है। और यह आवश्यक है कि हम उन सब वाटर वाडीज को रिवाइज करें। भारत सरकार व प्रदेश सरकार सब का बहुत जोर रहता है । उन्होंने कहा कि में जिला प्रशासन को बधाई देना चाहूँगा। इतने वृहद स्तर पर जल संरक्षण का कार्यक्रम लांच किया है।
जिलाधिकारी रमेश रंजन ने कहा कि जिला प्रशासन का प्रयास रहा है कि इस जनपद व सिकन्दराराऊ तहसील व ब्लाक में जितने भी तालाब हैं , 56 - 57 ऐसे तालाब हैं जिनका रकवा 250 से 270 हेक्टेयर रेंज में हैं जो 10 -15 वर्ष पहले अच्छी झील के रूप में रहती थीं। उन्हे उसी रूप में प्रयोग हो सके। मुख्य विकास अधिकारी आर बी भास्कर, परियोजना निदेशक ए के , जिला पंचायत राज अधिकारी बनबारी सिहं , उपजिलाधिकारी अंजली गंगवार, खण्ड विकास अधिकारी महेन्द्र कुमार सिंह, संचालन अरविंद कुमार ने किया। विश्व गौरव, देवेन्द्र कुमार, मीनू बघेल, अमित चन्द्रा , मनीष, सूरज पाल, दिनेश, विनोद उपाध्याय, ए पी सिंह आदि उपस्थित रहे । रिपोर्ट --सुशील कुमार hts3
Post a Comment