हसायन में श्री हनुमान जी महाराज प्रकट उत्सव के आखिरी दिन कलाधर जी महाराज का हुआ दिव्य सत्संग
हसायन क्षेत्र के गांव अंड़ौली के श्री संकट मोचन इंटर कॉलेज में चल रहे श्री राम लालजी महाराज व हनुमान जी महाराज प्राकट्य उत्सव में आखिरी दिन श्री कलाधर जी महाराज के दिव्य सत्संग का आयोजन हुआ। कार्यक्रम मे भारी संख्या में श्रद्धालू उपस्थित रहे आयोजको व उस्थित श्रद्धालु भक्तो ने कलाधर जी महाराज का पुष्प माला पहनाकर स्वागत सम्मान किया किया। वही रामू प्रसाद शर्मा ने सभी क्षेत्रवासियो का धन्यवाद व्यक्त किया।
*रिपोर्ट- यतेन्द्र प्रताप शिवम जादौन*
Post a Comment