*हाथरस हसायन ओ एम बी इंटरनेशनल स्कूल मेें बसंत पंचमी का हुआ आयोजन*
हम आपको बता दें कि मां सरस्वती की अनुकंपा से हमारे जीवन में विद्या व ज्ञान का प्रकाश हमारे जीवन में आलोकित रहे ।
एमबी इंटरनेशनल स्कूल में सरस्वती की विधि-विधान द्वारा पूजा व हवन का मंत्र उच्चारण किया गया। स्कूल प्रबंधक सेठ ॐ प्रकाश यादव, सुभाष यादव, मनोज यादव दीपक सेंगर, धर्मेश शर्मा,सलमान खान, मुनेश कुमार, प्रत्युष कुमार, अशोक कुमार, शीतल जादौन, प्रियंका सिंह, सुमिता उपाध्याय, मीना वार्ष्णेय, प्रीती वार्ष्णेय, शालिनी सेंगर, माधुरी सेंगर, एवं समस्त अध्यापक व छात्र-छात्रा बसंत पंचमी के पावन अवसर पर मौजूद रहे। व मां सरस्वती से उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
*बाईट- सेठ ॐ प्रकाश यादव*
*रिपोर्ट - यतेन्द्र प्रताप शिवम जादौन*
Post a Comment