हसायन क्षेत्र के गांव अंडोली में श्री संकट मोचन इंटर कॉलेज में प्रभु राम लाल का 17 वां प्रकटायोत्सव कार्यक्रम हेतु सोमवार सुबह हसायन के हनुमान इंटर कॉलेज से श्री राम जी और भगवान शंकर की भव्य झांकियों के साथ कलश यात्रा निकाली गई जिसका शुभारंभ भाजपा के वरिष्ठ नेता स्वरूप सिंह नायक द्वारा किया गया इस मौके पर युधिष्ठिर सिंह राना, प्रधानाचार्य रामु प्रसाद शर्मा लोकेश दीक्षित विकास शर्मा श्याम दीक्षित सभासद सुरेश कुशवाहा पप्पू शर्मा गिर्राज जादौन डॉ सुरेंद्र सिंह शर्मा आदि लोग कलश यात्रा मैं शामिल रहे कलश यात्रा का समापन श्री संकट मोचन इंटर कॉलेज के प्रांगण में किया गया जहां पर वैदिक मंत्रों चारों से हवन यज्ञ कराया गया।
सोलह से अठारह फरवरी तक प्रातःआठ बजे प्रतिदिन यज्ञ आचार्य आचार्य भरत जी द्वारा रूद्र महायज्ञ का आयोजन किया जाएगा इसी के साथ प्रभु कलाधर जी महाराज के श्री मुख से 18 फरवरी को बारह बजे से चार बजे तक दिव्य सत्संग किया जाएगा ।
*रिपोर्ट- यतेन्द्र प्रताप शिवम जादौन*
Post a Comment