हाथरस जंक्शन कोतवाली क्षेत्र से होकर गुजर रहे बरेली मथुरा राजमार्ग मैन्डू नहर पर अनियंत्रित टाटा 407 के द्वारा बाइक सवार को मारी टक्कर, युवक हुआ गंभीर,112 ने पहुचाया जिला अस्पताल
थाना हाथरस जंक्शन क्षेत्र के गांव नगला आलिया का युवक टिंकू पुत्र रघुराज अपने बाबा की त्रयोदशी का सामान लेने के लिए मैन्डू कस्वा जा रहा था जब वह इसी थाना क्षेत्र से होकर गुजर रहे बरेली मथुरा राजमार्ग के मैन्डू नहर पुल के पास आया तो सिकंदर राऊ की तरफ से आ रही अनियंत्रित टाटा 407 के द्वारा टिंकू की बाइक को सामने से ठोक दिया गया जिसमें टिंकू की हालत गंभीर हो गई वहीं मौके पर जुटी लोगों की भीड़ के द्वारा तत्काल 112 पीआरवी को सूचना दी गई मौके पर पहुंची पीआरबी ने घायल युवक टिंकू तत्काल जिला अस्पताल पहुंचाया वही बताया जाता है कि जिला अस्पताल में उपचार के दौरान घायल टिंकू की मौत हो गई पुलिस के द्वारा युवक के शव का पंचनामा भर आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
Post a Comment