हाथरस जक्शन के गाँव मोहब्बतपुरा के मॉडल प्राथमिक विद्यालय में कंप्यूटर लैब का बीएसए ने किया उद्घाटन


 हाथरस जक्शन के गाँव मोहब्बतपुरा के मॉडल प्राथमिक विद्यालय में कंप्यूटर लैब का बीएसए ने किया उद्घाटन 


 हाथरस जंक्शन थाना क्षेत्र के गांव मोहब्बतपुरा  में मॉडल प्राथमिक विद्यालय के अध्यापकों द्वारा चार कंप्यूटर और एक प्रोजेक्टर की व्यवस्था करके कंप्यूटर लैब की स्थापना की गई है जिसका आज उद्घाटन मुख्य अतिथि बेसिक शिक्षा अधिकारी हाथरस मनोज मिश्र के द्वारा संयुक्त रूप से किया गया साथ ही मुख्य अतिथि द्वारा विद्यालय में रीडिंग कॉर्नर स्टेशनरी कॉर्नर एक्टिविटी रूम का अवलोकन किया गया,जिला समन्वयक अशोक चौधरी एवं देशराज सिंह डाइट के द्वारा विद्यालय को प्रेरक विद्यालय बनाने के लिए शिक्षकों द्वारा किए जा रहे प्रयासों की काफी सराहना की गई है रमेश चौधरी एआरपी द्वारा इस कार्यक्रम का संचालन किया गया तथा विद्यालय के प्रधानाध्यापक और समस्त स्टाफ के द्वारा आए हुए सभी अतिथियों का प्रतीक चिन्ह देकर स्वागत सम्मान किया गया इस मौके पर मौजूद रहे मीना कुमारी तरुण विजय सिंगर उषा कुमारी हरवीर सिंह सुशील कुमार होमेश प्रभाकर मानवेंद्र सिंह दीपक कुमार आदि मौजूद रहे।

Post a Comment

Comments

Author Name

{picture#https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEhgj74ObuF_c0ihp-YU2u3MJvl77CLwrXItn1OXEdR0hgNUBqgLQto41TMTlH71Ru8W0IINQQ5fkjNLTFhMKsgYfcd1FqAp38pE5oOHBcsJekSV-bswmWD1gDYEUm7KA0znB3BEnJmPqRE/s600/20190329_204432.png} Mr. mahesh chandal {facebook#https://www.facebook.com/bbcnnewsindia} {twitter#https://twitter.com/BbcnNews2} {youtube#http://www.youtube.com/c/BBCNNEWSL} {instagram#https://www.instagram.com/_bbcnnews}

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.