भाजपा किसान मोर्चा के प्रदेशाध्यक्ष राजा वर्मा ने हसायन में पशुपतिनाथ शीतगृह का किया उदघाट्न
हाथरस: हसायन क्षेत्र के गांव सलेमपुर के माजरा जैतपुर में पशुपतिनाथ शीत ग्रह में भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष किसान मोर्चा राजा वर्मा द्वारा कोल्ड स्टोर के उद्घाटन समारोह के मौके पर विधि विधान से पूजा अर्चना की गई व किसानों का सम्मान किया गया इस मौके पर शीत ग्रह के एमडी बृजेश सिंह चौहान जिला उपाध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी ने मुख्य अतिथि किसान मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष राजा वर्मा को सम्मान स्वरूप पगड़ी पहनाकर चांदी के मुकुट के साथ गदा भेंट की उन्होंने एक किसान गोष्ठी को भी संबोधित किया। जिसमें उन्होंने किसानों को दी गई भाजपा सरकार द्वारा सहूलियत के साथ नीतियों के बारे में विशेष उल्लेख किया गया । साथ ही उन्होंने बीज भंडारण गृह में आलू के पैकेट रखवा कर शीत ग्रह का इस सत्र का संचालन शुरू कराया । सभा की अध्यक्षता मास्टर भगवान सिंह गोपालपुर ने की। इस मौके पर भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष गौरव आर्य विधायक, हरिशंकर माहौर, सुरेश प्रताप गांधी पूर्व विधायक, यशपाल सिंह चौहान पूर्व विधायक सिकन्दरा राऊ, भूरा पहलवान भाजपा नेता, पप्पू बघेल, दीपक उपाध्याय, यादराम सिंह छोकर , विपिन कुमार, विपिन वार्ष्णेय पार्टी के कार्यकर्ता व किसान भाई उपस्थित रहे।व भारत माता के लगाए नारे।
*रिपोर्ट- यतेन्द्र प्रताप शिवम जादौन*
Post a Comment