नेशनल एजुकेशन पॉलिसी के तहत सीमेक्स इंटरनेशनल स्कूल में विज्ञान प्रदर्शनी व सेमिनार का हुआ आयोजन


 नेशनल एजुकेशन पॉलिसी के तहत सीमेक्स इंटरनेशनल स्कूल में विज्ञान प्रदर्शनी व सेमिनार का हुआ आयोजन

हाथरस: सासनी के सीमेक्स इंटरनेशनल स्कूल में नेशनल एजुकेशन पॉलिसी  2020 के कार्यान्वयन पर आधारित सेमिनार एवं विज्ञान प्रदर्शनी का हुआ आयोजन। जिसमें मुख्य अतिथि डीआईओएस हाथरस श्रीमती रितु गोयल एवं विशिष्ट अतिथि डॉ रॉबर्ट वर्गीज  ने सरस्वती मां के  छवि चित्र पर फूल माला और दीप   प्रज्वलित कर शुभारंभ किया गया और सेमिनार विज्ञान प्रदर्शनी का अवलोकन किया।

     इस मौके पर स्कूल के प्रधानाचार्य मुकेश कुमार शर्मा ने मुख्य अतिथि व विशिष्ट अतिथि का प्रतीक चिन्ह भेंट देकर सम्मानित किया। इस मौके पर रितु गोयल ने बोलते हुए बताया कि पढ़ाई के साथ-साथ नैतिक शिक्षा भी जरूरी है जिससे भविष्य में वह अच्छे इंसान बने विशिष्ट अतिथि  ने भी शिक्षा नीति  के तहत बच्चों को शिक्षा व मनोरंजन प्रदान करना चाहिए नीरज के शर्मा ने भी प्रकाश डाला विज्ञान प्रयोगशाला जीव विज्ञान प्रयोगशाला हिंदी विभाग अंग्रेजी विभाग सामाजिक विज्ञान गणित प्रयोगशाला संगीत कक्ष आदि का निरीक्षण किया और बच्चों द्वारा बनाए गए आकर्षण मॉडल एवं चार्ट की सराहना की और कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए धन्यवाद कहा। स्कूल के निदेशक अरुण सिंह एवं चेयर पर्सन श्रीमती सीमा सिंह ने भी बच्चों द्वारा बनाए गए मॉडल एवं चार्ट की सराहना की और भविष्य में भी इसी तरह आगे भी करते रहने के लिए उज्जवल भविष्य की कामना की।

    इस मौके पर स्कूल एसोसिएशन हाथरस के अध्यक्ष नितिन वार्ष्णेय, कमल गुप्ता, गौरव कुमार,रामेश्वर सारस्वत और समस्त स्कूल-कॉलेज स्टाफ मौजूद रहा सासनी से देव प्रकाश की रिपोर्ट

Post a Comment

Comments

Author Name

{picture#https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEhgj74ObuF_c0ihp-YU2u3MJvl77CLwrXItn1OXEdR0hgNUBqgLQto41TMTlH71Ru8W0IINQQ5fkjNLTFhMKsgYfcd1FqAp38pE5oOHBcsJekSV-bswmWD1gDYEUm7KA0znB3BEnJmPqRE/s600/20190329_204432.png} Mr. mahesh chandal {facebook#https://www.facebook.com/bbcnnewsindia} {twitter#https://twitter.com/BbcnNews2} {youtube#http://www.youtube.com/c/BBCNNEWSL} {instagram#https://www.instagram.com/_bbcnnews}

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.