फरार चल रहे शिक्षा विभाग के अध्यापक के खिलाफ पुलिस ने घर पर कीया कुर्की आदेश चस्पा कराई मुन्नादी


 फरार चल रहे शिक्षा विभाग के अध्यापक के खिलाफ पुलिस ने घर पर कीया कुर्की आदेश चस्पा कराई मुन्नादी 


आपको बता दें सिकन्दरा कोतवाली क्षेत्र के कस्बा पुरदिलनगर के मोहल्ला जलेसरी गेट के रहने वाले बेसिक शिक्षा विभाग के अध्यापक विनय कुमार  जोकि बपण्डई गाँव मे बेशिक के स्कूल में प्रधानाध्यापक है काफी समय से इसी मोहल्ले के एक घर में घुसकर महिलाओं से मारपीट और छेड़खानी करने के मामले में फरार चल रहे हैं जिनकी सिकन्दरा राऊ पुलिस को तलाश है,उक्त मामले में पुलिस पूर्व में दो आरोपियों को पकड़ कर जेल भेज चुकी है अब पुलिस के द्वारा न्यायालय के आदेश पर प्रधानाध्यापक विनय कुमार के घर पर कुर्की आदेश चस्पा कर दिए गए हैं वहीं पूरे क्षेत्र में मुनादी कराई गई है की अध्यापक विनय कुमार के बारे में किसी को कोई जानकारी मिलती है तो तत्काल पुलिस को सूचना दें वही अगर अध्यापक विनय कुमार जल्दी न्यायालय के समक्ष पेश नहीं होते हैं तो उनकी संपत्ति कुर्क कर ली जाएगी।  रिपोर्ट--- सुशील कुमार

Post a Comment

Comments

Author Name

{picture#https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEhgj74ObuF_c0ihp-YU2u3MJvl77CLwrXItn1OXEdR0hgNUBqgLQto41TMTlH71Ru8W0IINQQ5fkjNLTFhMKsgYfcd1FqAp38pE5oOHBcsJekSV-bswmWD1gDYEUm7KA0znB3BEnJmPqRE/s600/20190329_204432.png} Mr. mahesh chandal {facebook#https://www.facebook.com/bbcnnewsindia} {twitter#https://twitter.com/BbcnNews2} {youtube#http://www.youtube.com/c/BBCNNEWSL} {instagram#https://www.instagram.com/_bbcnnews}

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.