मारपीट में आरोपित दबंगों व पुर्व सट्टेबाज को बचाने में लगे नामचीन लोग, पुलिस पर बना रहे दबाव
हाथरस: थाना कोतवाली सिकंदराराऊ पर दिनांक 22 जनवरी 2021 को एक एफ आई आर 17 जनबरी 2021 विरुद्ध नवेद शादाब, आरिश राजू पुत्र गण साबिर सट्टेबाज निवासी दमदमा वादी, सोवी पुत्र सुल्तान खान निवासी दमदमा जो कि विकलांग दंपत्ति है ने पंजीकृत कराई थी। जिसमें उसके पांच चोटें उसी दिन की आना बताई गई थी। जिसमें से अगले रोज दिनांक 23 जनवरी को इनमें से नावेद को अंतर्गत धारा 151, 107,116 सीआरपीसी में पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया था।
इस परिवार के विरुद्ध पूर्व में भी शादाब, आरिश जावेद व उनके पिता के विरुद्ध बलवा 307 अवैध असले रखने आदि के मुकदमा पंजीकृत है तथा इस परिवार की औरतों के विरुद्ध भी धारा 307 जैसे मुकदमा पंजीकृत हैं परिवार के अन्य सदस्यों पर जो पुरुष हैं पर गुंडा एक्ट जैसी कार्रवाई भी की गई है परंतु कुछ तथाकथित व्यक्ति इन व्यक्तियों का बचाव करते हैं क्योंकि पूर्व में यह मालूम हुआ है कि यह परिवार सट्टे का काम करते थे और वहां से उनका खाना-पीना चलता था अतः ऐसे आरोपियों के बचाव में पुलिस पर दबाव बनाने के लिए तरह-तरह की वीडियो और आरोप अपने व्हाट्सएप नेट आदि पर चलाए जा रहे हैं जबकि आज भी इन आरोपियों ने अपनी दबंगई दिखाई है इसको कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा आज भी वादी मुकदमा सोबी के छह छोटे डॉक्टरी में आई है इन व्यक्तियों को कतई भी बर्दाश्त नहीं किया जाएगा इनके खिलाफ कठोर वैधानिक कार्रवाई अवश्य की जाएगी।
एस एच ओ सिकंदराराऊ
Post a Comment