श्री बाँके बिहारी सेवा धाम मन्दिर इत्र फैक्टरी बनवारी पुर में श्री मद भागवत कथा की अम्रत वर्षा परम् श्रेधेय देवकीनंदन ठाकुरजी महाराज के श्री मुख द्वारा
ठाकुर जी ने भगवान श्री कृष्ण की लीलाओं का वर्णन किया। द्रोपती कथा, सुदामा चरित्र आदि लीलाओं को सुनाया। जिसे कोई स्वीकार नहीं करता है उसे गोविंद भगवान स्वीकार करते हैं। जीवन में सम्बन्ध बनाना है तो अपने गोविंद से बनाओ। समाज में एक दूसरे को छमा करना व सहयोग करना सीखो मीठा बोलो। जो व्यक्ति किसी दूसरे का हक खाता है वह दरिद्र बनता है। सच्चा धर्मात्मा वही है जो गरीवी में गलत काम न करें। हरि चर्चा में जन शैलाव उमड़ा श्रोताओं ने कथा में आनंद लिया।
आयोजक ठाकुर अवधेश कुमार सिंह ने कहा कि बाँके बिहारी की कृपा बनी रहे और में ऐसे ही आयोजन कराता रहूं।
*रिपोर्ट-यतेन्द्र प्रताप शिवम जादौन*
Post a Comment