श्री बाँके बिहारी जी प्राकट्योत्सव दर्शन एवं सर्व जाति धर्म सामुहिक कन्या विवाह समारोह होगा 19 फरवरी को
आपको बतादें की हसायन क्षेत्र के गाँव बनवारीपुर के समाजसेवी ठा.अवधेश सिंह द्वारा वर्षों से प्रत्येक वर्ष श्री बाँके बिहारी जी प्राकट्योत्सव दर्शन यानि स्थापना दिवश मनाया जाता है इस मौके पर सभी जाति धर्म की दर्जनों गरीब कन्याओं का सामुहिक विवाह समारोह का कार्यक्रम एवं भण्डारा समाजसेवी अवधेश सिंह द्वारा किया जाता है, इस बारे में समाजसेवी द्वारा बताया गया कि दिनांक 19/02/2021 को 11 गरीब बेसहारा कन्याओ के सामूहिक विवाह का आयोजन 9 बजे से शाम 5 बजे तक होगा एवम दिनांक 20/02/2021 से श्रीमद्भागवत कथा की अमृतवर्षा परम पूज्य शांतिदूत 'धर्म रत्न' पंडित श्री देवकीनंदन ठाकुर जी महाराज के श्रीमुखारविंद से दिनांक 26/02/2021 शुक्रवार तक कार्यक्रम स्थल जय बाँके बिहारी सेवा धाम मन्दिर इत्र फैक्टरी ग्राम बनवारी पुर में होगी तैयारिया जोरो पर।
रिपोर्ट
*यतेन्द्र प्रताप शिवमजादौन*
*बाईट ठाकुर अवधेश कुमार सिंह*
Post a Comment