सासनी में माँ केलांचल कोल्ड स्टोरेज का हुआ विधिवत शुभारम्भ
हाथरस: सासनी में आज सोमवार को मां केला अंचल कोल्ड स्टोरेज विजयगढ़ रोड निकट नगला विजया का हवन यज्ञ पूजा अर्चना के साथ शुभारंभ हुआ इस मौके पर आलू का भंडारण शुरू किया गया कोल्ड परिवार की ओर से किसानों को पुरस्कार भेंट किए गए जिसमें सिलाई मशीन तूफानी पंखे स्टील की टप भेंट किए गए किसानों मैं खुशी का माहौल बना रहा।
सासनी से देव प्रकाश की रिपोर्ट
Post a Comment