हाथरस जंक्सन पर जॉइंट मजिस्ट्रेट ने अतिक्रमणकारियों को दीया 7 दिन का समय, दुकानदारों में हड़कंप
* हाथरस जंक्शन ओवर ब्रिज के नीचे अतिक्रमण कारियों ने खोका रखे है व नाले के बाहर दुकान लगाई हुई है जिसकी शिकायत स्थानीय लोगों ने जॉइंट मजिस्ट्रेट प्रेम प्रकाश मीना से की थी, उसी के क्रम में आज जॉइंट मजिस्ट्रेट ने हाथरस जंक्शन पुल और कस्बे के बाजार में भृमण कर स्थलीय निरीक्षण किया और अतिक्रमण करियो को 7 दिन में अतिक्रमण हटाने की चेतावनी दी है नही हटाने पर कार्यवाही की बात कही है, वही अतिक्रमण करने वालों में चेतावनी से हड़कंप मचा हुआ है,कुछ दुकानदार तो दुकान बंद करके ही भाग गए, वही रेलवे रोड का भी जॉइंट मजिस्ट्रेट द्वारा निरीक्षण किया गया जहां रोड किनारे रेलवे स्टेशन की हद में पट्टे की जमीन पर बनी दुकानों के कारण लगने वाले जाम का संज्ञान लेते हुए उनको भी उन्होंने अवैध करार देते हुए तोड़ने की बात कही है।*
*वाइट जँइंट मजिस्ट्रेट प्रेमप्रकाश मीणा *
Post a Comment