सिकंन्दराराऊ मे नावली के समीप वोलरो व ब्रीजा गाडी की आमने सामने की भिडंत मे दो लोग घायल
सिकंन्दराराऊ / कासगंज रोड पर स्तिथ गांब नावली के समीप आमने सामने से बोलेरो व व्रीजा गाडी की भिडन्त मे व्रीजा सवार दो लोग हुये घायल सूचना पर तत्तकाल कोतवाली प्रभारी प्रवेश राणां ने ततपरता दिखाते हुये मौके पर पंहुच कर घायलों को सीएचसी पंहुचाया आपको वता दे कि वोलरो सवार मथुरा से महाररा जा रहे थे वहीं दूसरी ओर से ब्रीजा सवार कासंगज की ओर से हाथरस की ओर जा रहे थे तभी कासंगज रोड पर स्तिथ गांब नावली के समीप दोनो वहान आमने सामने से भिड गये जिसको देखकर स्थानीय लोगों की मोके पर भीड एकत्रत हो गई सूचना पर कोतवाल प्रवेश राणां व पीआरवी मौके पर पंहुच गई जिसमे दो लोग घायल हो गये वहीं तुरंत प्रवेश राणां ने घायलों को समय से पहले सीएचसी पंहुचा कर दोनों की जान वचाई /रिपोर्ट सुशील कुमार
Post a Comment