बटाला: पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष और गुरदासपुर से सांसद सुनील जाख्ड़ ने कहा कि भाजपा ने पिछले एक महीने से सस्पेंस बना रखा है। सन्नी दयोल ने आज भाजपा जावाईन की है आगे देखो क्या सस्पेंस रखते हैं क्युकि अभी सन्नी को किस सीट से उतरेंगे इसमें सस्पेंस बना क्र रखा है और व्ही जाखड़ ने भाजपा को बधाई देते हुए कहा कि उनके पास कोई बंदा तो आया है। सन्नी को बधाई दी और कहा के जब वह मैदान में आएंगे तो बात करेंगे। हमारी लड़ाई किसी व्यक्ति विशेष से नहीं है, सोच से है। नेता आए या अभिनेता सवाल है कि भाजपा घबराई हुई क्यों है किस बात का डर है। दौरान कैबिनेट मंत्री सुखजिंदर रंधावा ने कहा कि बिना नाम लिए अकाली दल के पूर्व मंत्री सुच्चा सिंह लंगाह पर तंज कसते कहा कि गुरदासपुर में तो पहले ही अकाली दल के एक नेता की फिल्म बनी हुई है। बादल के पास तो पहले से ही अच्छा एकटर था उसे ही उतार देते ,सन्नी दयोल को गुरदासपुर से उतारने की क्या जरूरत है।
सुनील जाखड़ पहुंचे बटाला के कस्बा डेहरीवाल
बटाला: पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष और गुरदासपुर से सांसद सुनील जाख्ड़ ने कहा कि भाजपा ने पिछले एक महीने से सस्पेंस बना रखा है। सन्नी दयोल ने आज भाजपा जावाईन की है आगे देखो क्या सस्पेंस रखते हैं क्युकि अभी सन्नी को किस सीट से उतरेंगे इसमें सस्पेंस बना क्र रखा है और व्ही जाखड़ ने भाजपा को बधाई देते हुए कहा कि उनके पास कोई बंदा तो आया है। सन्नी को बधाई दी और कहा के जब वह मैदान में आएंगे तो बात करेंगे। हमारी लड़ाई किसी व्यक्ति विशेष से नहीं है, सोच से है। नेता आए या अभिनेता सवाल है कि भाजपा घबराई हुई क्यों है किस बात का डर है। दौरान कैबिनेट मंत्री सुखजिंदर रंधावा ने कहा कि बिना नाम लिए अकाली दल के पूर्व मंत्री सुच्चा सिंह लंगाह पर तंज कसते कहा कि गुरदासपुर में तो पहले ही अकाली दल के एक नेता की फिल्म बनी हुई है। बादल के पास तो पहले से ही अच्छा एकटर था उसे ही उतार देते ,सन्नी दयोल को गुरदासपुर से उतारने की क्या जरूरत है।
Post a Comment