*मथुरा थाना सुरीर इलाके के माइलस्टोन संख्या 77 की घटना, अनियंत्रित होकर बाइक खडे ट्रक में घुसी, एक युवक की मौत, तीन बच्चे गंभीर रूप से घायल,.बाइक पर सवार थे एक युवक और 3 बच्चे, आगरा से दिल्ली जाते वक्त हुआ हादसा। राजकुमार पुत्र जवाहर निवासी ग्राम बोन्डर, जनपद- फतेहपुर अपनी बेटी शिवानी बेटे मुकुल एवं बेटी जस्सी को लेकर यमुना एक्सप्रेस वे से दिल्ली जा रहे थे तभी सुरीर थाना इलाके के यमुना एक्सप्रेस वे के माइलस्टोन संख्या 77 के समीप खड़े ट्रक में बाइक अनियंत्रित होकर टकरा गई ,हादसे में राजकुमार की मौके पर मौत हो गई, बेटी शिवानी, जस्सी व बेटा मुकुल गंभीर रूप से घायल हो गए।*
*पत्रकार अमित गोस्वामी।।*
Post a Comment