- कदंब के पेड़ों से सुशोभित होगी गिरिराज तलहटी
गोवर्धन। सेवा के संकल्प के पच्चीस साल में न केवल गिरिराज जी केे श्रृंगार के लिए लाखों पौधे रोप दिये बल्कि पृथ्वी के सरंक्षण व संवर्धन की अनूठी मिशाल बने हैं गोवर्धन में रहने वाले योगीराज आचार्य शैलेन्द्र शर्मा। आज देश ही नहीं बल्कि विदेशी भी उनके सेवा संकल्पों में साथ दे रहे हैं। सोमवार को सिद्ध सिद्धांत योग एकेडमी परिसर में पृथ्वी दिवस मनाया गया। योगीराज आचार्य शैलेन्द्र शर्मा ने कहा कि भूदेवी के लिए 365 दिन पृथ्वी दिवस मनाया जाता है। जीवन को हरा रखने के लिए हरियाली जरूरी है। गिरिराज जी की तलहटी में करीब डेढ़ लाख पौधे लगाकर उनके रख-रखाब किया जा रहा है। तलहटी में बंदरो के लिए करीब 10 हजार जामुन के पौधों के बीज डाला गया है जो कि धीरे-धीरे बड़े हो रहे हैं। श्रीकृष्ण के प्रिय कदंब के पेड़ हैं। पूरे ब्रज में कदंब के पेड़ लगाने के लिए दस लाख पौधों की नर्सरी तैयार की जा रही है जो कि निःशुल्क पौधा उपलब्ध कराएगी। गोवर्धन में जर्मनी से लाल फूल का धतूरा, कल्प वृक्ष, कई मुखी रूद्राक्ष, हार श्रृंगार, रात की रानी, गुलमोहर, पीपल आदि औषधीय एवं आध्यात्मिक पौधे लगाये गये हैं। इस अवसर पर ग्वालियर से आये नितिन पांडेय, सुशमा, शिव प्रताप, विभा जादौंन, रूस से आये एलग्जैन्डरा, वालदीस लाव, हर दयाल सिंह, दीपक, स्वेता, अनिल, रैंनू आदि थे।
---------------------
Post a Comment