हाथरसः नगर पालिका चेयरमैन आशीष षर्मा से गुरूवार को अपने आवास पर सेतु निगम के ठेकेदारों ने वार्ता की उन्होंने अपनी पीढा बताते हुए कहा कि तालाब चैराहे पर चल रहे ओवरव्रिज निर्माण कार्य में अब तक 65 प्रतिशत कार्यपूर्ण हो चुका है। वहीं हमें टारगेट के अनुसार मार्च 2020 में पूरा ओवरर्विज निर्माण करना है। जिसके लिए कई प्रकार के अवरोध पैदा हो रहे हैं। हमारा वजट समाप्त होने पर है, हमने शासन से वजट की दूसरी किस्त देने की गुहार लगाई है। वहीं रेलवे द्वारा अभी तक ओवरर्विज निर्माण को लेकर कोई भी कार्यवाही नहीं की गई है दूसरी और विद्युत विभाग भी लाइन सिफ्टिंग को लेकर कार्य लटका रहे हैं। उक्त समस्या को लेकर चैयनमैन आशीष षर्मा ने उच्चाधिकारियों व शासन तक ओवरर्विज निर्माण को लेकर वार्ता करने की बात कहीं वहीं संबंधित अधिकारियों को लैटर भी लिखे।
बजट के आभाव में कहीं लटक न जाए तालाब चैराहे ओवरब्रिज का निर्माण कार्य, चेयरमैन से मिले सेतु निगम के ठेकेदार
हाथरसः नगर पालिका चेयरमैन आशीष षर्मा से गुरूवार को अपने आवास पर सेतु निगम के ठेकेदारों ने वार्ता की उन्होंने अपनी पीढा बताते हुए कहा कि तालाब चैराहे पर चल रहे ओवरव्रिज निर्माण कार्य में अब तक 65 प्रतिशत कार्यपूर्ण हो चुका है। वहीं हमें टारगेट के अनुसार मार्च 2020 में पूरा ओवरर्विज निर्माण करना है। जिसके लिए कई प्रकार के अवरोध पैदा हो रहे हैं। हमारा वजट समाप्त होने पर है, हमने शासन से वजट की दूसरी किस्त देने की गुहार लगाई है। वहीं रेलवे द्वारा अभी तक ओवरर्विज निर्माण को लेकर कोई भी कार्यवाही नहीं की गई है दूसरी और विद्युत विभाग भी लाइन सिफ्टिंग को लेकर कार्य लटका रहे हैं। उक्त समस्या को लेकर चैयनमैन आशीष षर्मा ने उच्चाधिकारियों व शासन तक ओवरर्विज निर्माण को लेकर वार्ता करने की बात कहीं वहीं संबंधित अधिकारियों को लैटर भी लिखे।
Post a Comment