गेंहू क्रय केंद्रों पर किसानों का हो रहा है उत्पीड़न
प्रति दो कुंतल पर दो किलो गेंहू की की जा रही है कटौती
कटौती से कृषक हैं परेशान
हाथरस।
उत्तर प्रदेश कोपरेटिव फैडरेशन लिमिटेड द्वारा संचालित गेंहू क्रय केंद्रों पर हो रही प्रति कुंतल दो किलो की कटौती को लेकर गांव रसगवां निवासी कृषक रवि प्रताप सिंह ने अपनी आपत्ति जताते हुए कहा है कि उत्तर प्रदेश कोपरेटिव फैडरेशन द्वारा संचालित गेंहू क्रय केंद्र आत्मनिर्भर सहकारी समिति लिमिटेड रसगवां विकास खण्ड सहपऊ जनपद हाथरस द्वारा गेंहू क्रय केंद्र पर उत्तर प्रदेश शासन द्वारा किसानों का शोषण किया जा रहा है।
उन्होंने बताया कि इसके अंतर्गत प्रति कुंतल खरीद पर दो किलो गेंहू कटौती व बीस रुपये नकद काटे जा रहे हैं। इस कार्य से किसान बहुत प्रभावित हो रहे हैं, इसके विरोध में संबंधित अधिकारियों को भी अवगत् करा दिया गया है, परंतु अभी तक कोई कार्यवाही नहीं की गई है।
प्रति दो कुंतल पर दो किलो गेंहू की की जा रही है कटौती
कटौती से कृषक हैं परेशान
हाथरस।
उत्तर प्रदेश कोपरेटिव फैडरेशन लिमिटेड द्वारा संचालित गेंहू क्रय केंद्रों पर हो रही प्रति कुंतल दो किलो की कटौती को लेकर गांव रसगवां निवासी कृषक रवि प्रताप सिंह ने अपनी आपत्ति जताते हुए कहा है कि उत्तर प्रदेश कोपरेटिव फैडरेशन द्वारा संचालित गेंहू क्रय केंद्र आत्मनिर्भर सहकारी समिति लिमिटेड रसगवां विकास खण्ड सहपऊ जनपद हाथरस द्वारा गेंहू क्रय केंद्र पर उत्तर प्रदेश शासन द्वारा किसानों का शोषण किया जा रहा है।
उन्होंने बताया कि इसके अंतर्गत प्रति कुंतल खरीद पर दो किलो गेंहू कटौती व बीस रुपये नकद काटे जा रहे हैं। इस कार्य से किसान बहुत प्रभावित हो रहे हैं, इसके विरोध में संबंधित अधिकारियों को भी अवगत् करा दिया गया है, परंतु अभी तक कोई कार्यवाही नहीं की गई है।
Post a Comment