मलूक दास विश्व सेवा संस्थान न्यास द्वारा तीन दिवसीय हनुमान जयंती महोत्सव मनाया


गोवर्धन। कस्बा के सौंख बाईपास मार्ग स्थित आश्रम में मलूक दास विश्व सेवा संस्थान न्यास द्वारा मनाये गये तीन दिवसीय हनुमान जयंती महोत्सव का समापन शुक्रवार को संत-विद्वत सम्मेलन एवं हवन यज्ञ के साथ हुआ। महोत्सव में भगवान श्रीराम-दरबार संग हनुमान जी के स्वरूपों की मनोहारी झांकी सजाई गई। संस्थान के संस्थापक निर्मल दास महाराज के निर्देशन में प्रातःकालीन बेला में हनुमान जी का अभिषेक कर बधाई गायन हुआ। तदुपरांत अलौकिक बाल स्वरूप हनुमान जी का श्रृंगार किया गया। हनुमान जी को छप्पन प्रकार के व्यंजनों से भोग लगाया। इस अवसर पर निर्मल दास जी महाराज ने कहा कि बजरंगबली जी का जन्म चैत्र पूर्णिमा को हुआ है। हनुमान जी के पिता सुमेरू पर्वत के वानरराज राज केसरी थे और माता अंजनि थी। वे मर्यादा पुरूषोत्त्म भगवान श्रीराम के सेवक थे। इस अवसर पर व्यास श्याम सुंदर शर्मा, सोमदत्त दीक्षित ठाकुर जी महाराज, मुरारी दास, अशोक विश्वामित्र, व्यास मनीष पूर्णानंद जी, संजय पाठक, सुभाष गुप्ता, संत सुतीक्ष्ण दास जी महाराज, नंदन जी महाराज आदि थे। वहीं दूसरी ओर कस्बा के त्रिपालिया बाजार, पुराना पोस्टआॅफिस, दक्षिण मुखी, थाना परिसर स्थित हनुमान जी मंदिर, लुटेरिया, पंचमुखी हनुमान, पंचायती अखाड़ा हनुमान जी मंदिर पर फूल बंगला व धार्मिक आयोजन किये गये।
-------------------------------

पत्रकार अमित गोस्वामी।।

Post a Comment

Comments

Author Name

{picture#https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEhgj74ObuF_c0ihp-YU2u3MJvl77CLwrXItn1OXEdR0hgNUBqgLQto41TMTlH71Ru8W0IINQQ5fkjNLTFhMKsgYfcd1FqAp38pE5oOHBcsJekSV-bswmWD1gDYEUm7KA0znB3BEnJmPqRE/s600/20190329_204432.png} Mr. mahesh chandal {facebook#https://www.facebook.com/bbcnnewsindia} {twitter#https://twitter.com/BbcnNews2} {youtube#http://www.youtube.com/c/BBCNNEWSL} {instagram#https://www.instagram.com/_bbcnnews}

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.