मथुरा में भाजपा प्रत्याशी हेमा मालिनी के समर्थन में गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने की जनसभा


            
मथुरा-गृहमंत्री राजनाथ सिंह पहुंचे चोमुहा के सर्वोदय इंटर कॉलेज  मैदान में .बीजेपी प्रत्याशी हेमा मालिनी के समर्थन में विजय संकल्प रैली में हुए शामिल , मंच पर ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा. कैबिनेट मंत्री चौधरी लक्ष्मी नारायण और बीजेपी प्रत्याशी हेमा मालिनी रही मौजूद.. मंच पर बीजेपी कार्यकर्ताओं ने गृहमंत्री राजनाथ सिंह का किया स्वागत. .. गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने लोगों से हेमा को भारी बहुमत से विजई बनाने की की अपील..

मथुरा गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने बी जे पी प्रत्याशी हेमा मालिनी के समर्थन में चौमुंहा में एक जनसभा को सम्बोधित करते हुए सपा बसपा पर जमकर निशाना साधते हुए कहा कि कल तक एक दूसरे के विरोधी अब मिलकर चुनाव लड़ रहे है ।उन्होंने कहा कि अब इनका सफाया होने वाला है ।।राजनाथसिंह ने कहा कि जिस दिन भारत काग्रेस मुक्त हो जाएगा उसी दिन भारत गरीबी मुक्त हो जाएगा ।गृह मंत्री ने कहा कि हमारी सरकार बनने और राष्ट्र द्रोह के कानून को और कठोर बनाया जाएगा ।उन्होंने कहा कि आतंकवादियों के ठिकानों को पाकिस्तान में घुसकर नष्ट करने का काम हमारी सरकार ने किया है । मैं विपशी दलो से पूछना चाहता हूँ कि 1971 में इंदिरा जी ने पाकिस्तान को धूल चटाई थी तब हमारे नेता अटल जी ने इंदिरा जी की भूरि भूरि प्रशंसा की थी  ..तो आज मोदी जी की जय जय कार क्यो नही हो सकती ।उन्होंने कहा कि मोदी जी के नेतृत्व में एन डी ए की सरकार बनने जा रही है।  आप भी इसमें से वार्ता निभाई है और हेमा जी के समर्थन कर मोदी जी को प्रधानमंत्री बनाए ..

गृह मंत्री राजनाथ  सिंह की सभा में भीड़ जुटाने के लिए बुलाए गए  स्कूली बच्चे, स्कूली बच्चों को पहनाए गए बीजेपी के दुपट्टे और टोपी,   बीजेपी के दुपट्टे और टोपी पहनाकर सभा में बैठाए गए स्कूली बच्चे...

Post a Comment

Comments

Author Name

{picture#https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEhgj74ObuF_c0ihp-YU2u3MJvl77CLwrXItn1OXEdR0hgNUBqgLQto41TMTlH71Ru8W0IINQQ5fkjNLTFhMKsgYfcd1FqAp38pE5oOHBcsJekSV-bswmWD1gDYEUm7KA0znB3BEnJmPqRE/s600/20190329_204432.png} Mr. mahesh chandal {facebook#https://www.facebook.com/bbcnnewsindia} {twitter#https://twitter.com/BbcnNews2} {youtube#http://www.youtube.com/c/BBCNNEWSL} {instagram#https://www.instagram.com/_bbcnnews}

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.