गोवर्धन पुलिस द्वारा अवैध हथियार के साथ पकड़े गये दो बदमाश
- बाइक पर बोरे में हथियार व कारतूस लेकर जा रहे थेगोवर्धन। चुनाव से पहले मंगलवार की देर सांय गोवर्धन पुलिस को देहात गांव से जुड़ी राजस्थान सीमा पर बड़ी सफलता हाथ लगी है। दो बदमाश अवैध असलाह को लेकर दूसरे राज्य में सप्लाई करने जा रहे थे। वर्तमान में पुलिस द्वारा दूसरे राज्य की सटी सीमा पर वाहनों के आने-जाने पर लगातार चैकिंग की जा रही है। मंगलवार की सांय करीब सात बजे चुनाव को देखते हुए उपनिरीक्षक दीपक तिवारी राजस्थान सीमा को जोड़ने वाले ग्राम मुड़सेरस में रास्ते पर वाहनांें की चैकिंग कर रहे थे कि बाइक पर दो युवक आये और पुलिस को देखकर सकपका गये। पुलिस ने बाइक को रूकवाकर तलाशी ली तो बीच में बोरा रखा हुआ मिला। बोरे में 5 पिस्टल 32 बोर व उसके 35 कारतूस व 5 तमंचा 315 बोर व उसके 48 कारतूस रखे मिले। दोनों युवक इन हथियारों को राजस्थान की सीमा में सप्लाई करने ले जा रहे थे। पकड़े गये युवकों ने अपना नाम इरफान खां व जाहुल खां पुत्रगण जाकिर खां निवासी हाथिया बरसाना बताया हैं। थाना प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि अंतर्राज्यीय सीमा पर दो लोगों को मोटरसाइकिल पर हथियार सहित पकड़ा है। भारी मात्रा मिले हथियार व इस गिरोह से जुड़े अन्य लोगों की तलाश की जा रही है। ये लोग हथियार को सीमा पार ले जा रहे थे।
-----------------------------------------
पत्रकार अमित गोस्वामी।।
Post a Comment