मुरसान: आज कस्बा मुरसान में बड़ी धूमधाम के साथ हनुमान जी की मूर्ति स्थापना के अवसर पर धूमधाम से प्रभात फेरी निकली। मुरसान के पास स्थित खरगू रोड पर एक हनुमान मंदिर में हनुमान मूर्ति की स्थापना सभी लोगों ने एकत्रित हों कर कराई । जिसमें आज प्रभात फेरी में भक्तों ने जमकर आनंद लिया । जिसमें राधा कृष्ण के स्वरूप झांकियों का भी आयोजन किया गया। सैकड़ों की भीड़ मौजूद रही। दीपेश, उमेश, हरिओम, नारायण, जितेंद्र आदि लोग मौजूद थे।
मुरसान में प्रभात फेरी निकाल हुई हनुमान जी की मूर्ति की स्थापना
मुरसान: आज कस्बा मुरसान में बड़ी धूमधाम के साथ हनुमान जी की मूर्ति स्थापना के अवसर पर धूमधाम से प्रभात फेरी निकली। मुरसान के पास स्थित खरगू रोड पर एक हनुमान मंदिर में हनुमान मूर्ति की स्थापना सभी लोगों ने एकत्रित हों कर कराई । जिसमें आज प्रभात फेरी में भक्तों ने जमकर आनंद लिया । जिसमें राधा कृष्ण के स्वरूप झांकियों का भी आयोजन किया गया। सैकड़ों की भीड़ मौजूद रही। दीपेश, उमेश, हरिओम, नारायण, जितेंद्र आदि लोग मौजूद थे।
Post a Comment