हाथरस: सिकंदराराऊ कोतवाली क्षेत्र के एक गांव मे एक नावालिग के साथ एक युवक ने छेडछाड की जब नावालिग ने छेडछाड का विरोध किया तो दवंग ने नाबालिग को जला कर घायल कर दिया। जिसकी रिपोर्ट नावालिग के पिता अनिल कुमार कोतवाली मे लिखाई। रिपोर्ट मे उल्लेख किया है कि 15 अप्रैल की रात्रि घर पर अपनी नानी के साथ अकेली थी तभी रात्रि के करीब मोनू ठाकुर निवासी नगला रमिंया घर पर आ धमका जिसने मेरी पुत्री के साथ छेडछाड की और आग के हवाले कर दिया। जिससे मेरी पुत्री गम्भीर रूप से घायल हो गयी है। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।
संवाद सहयोगी- सुशील कुमार
Post a Comment