हाथरस: लोकसभा चुनाव 2019 के चलते सभी पार्टियां जोर शोरों से अपने प्रचार प्रसार में लगी हुई है। इसी क्रम में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री एवं यूपी प्रभारी जेपी नड्डा ने आग रोड स्थित अग्रवाल सेवा सदन में भाजपा के लोकसभा प्रत्याशी राजवीर दिलेर की चुनावी तैयारियों को लेकर समीक्षा की। बैठक में क्षेत्र संगठन मंत्री भवानी सिंह, लोकसभा प्रभारी पंकज गुप्ता, लोकसभा संयोजक सतपाल सिंह मदनावत, लोकसभा संयोजक बंटी चौधरी, जिला प्रभारी अंजुला माहौर, धर्मवीर प्रजापति, जिला अध्यक्ष गौरव आर्य, जिला अध्यक्ष अलीगढ़ गोपाल सिंह, सदर विधायक हरिशंकर माहौर, विधायक वीरेंद्र सिंह राणा, छर्रा विधायक रविंद्र पाल सिंह, नगर पालिका चेयरमैन आशीष शर्मा सहित तमाम पदाधिकारी मौजूद रहे।
Post a Comment