मथुरा- 5 घंटे बाद राया क्षेत्र के जगतिया गांव में शुरू हुआ मतदान,, गांव में विकास ना होने से नाराज थे ग्रामीण ,मौके पर पहुंचे जिलाधिकारी .. डीएम के समझाने के बाद शुरू हुआ मतदान....
जनपद मथुरा के राया इलाके के ग्राम जगतिया ग्रामीणों ने सुबह ही मतदान का बहिष्कार कर दिया था... मतदान बहिष्कार की खबर से प्रशासन में हड़कंप मच गया आला अधिकारी जगतिया गांव पहुंच गए... अधिकारी भी करीब 4 घंटे देरी से जगतिया गाँब पहुंचे... जिसके बाद ग्रामीणों से बातचीत हुई... और ग्रामीणों को समस्या के निस्तारण का आश्वासन दिया... करीब 5 घंटे बाद राया इलाके के जगतिया गांव में मतदान शुरू किया गया...
मौके पर पहुंचे जिलाधिकारी ने बताया कि आचार संहिता लगी हुई है इसके चलते अभी विकास नहीं हो सकता जैसे ही चुनाव खत्म हो जाएंगे उसके बाद राम की जो मूलभूत समस्याएं उनको दूर किया जाएगा इसके बाद ग्रामीण जिला अधिकारी के आश्वासन को मान गए और मतदान शुरू कर दिया लेकिन सबसे बड़ा सवाल यह है कि यह स्थिति आती क्यों है क्यों अछूते रह जाते हैं गांव विकास से... जनप्रतिनिधि इन गांवों तक पहुंचते तक नहीं ..इसी से नाराज होकर ग्रामीण इस तरह के कदम उठाते हैं ..ग्रामीण बताते हैं कि लंबे समय से वह अपनी मूलभूत समस्याओं के लिए अधिकारी और जनप्रतिनिधियों के चक्कर लगा रहे हैं ..लेकिन कोई सुनवाई नहीं होती ..उसी के बाद उन्होंने यह कदम उठाया...
Post a Comment