सासनीः सासनी विकास खंड के गांव छौंक में राशन डीलर द्वारा राशन पूरा न दिए जाने व पीओएस मशीन में अंगूठा निशानी न आने पर अधिकतर लोगों को राशन नहीं मिल पाने पर गांव के लोगेां ने विरोध प्रदर्शन करते हुए उच्च अधिकारियों से कार्यवाही की मांग की हैं, पूर्व में भी सासनी में ही राशन डीलरों द्वारा कम राशन देने पर निलंबन की कार्यवाही हो चुकी है फिर भी राशन डीलर अपनी आदतों से बाज नहीं आ रहे हैं। खाद्य विभाग के अधिकारियों से बीबीसीएन की टीम ने बार्ता की तो उन्होंने बताया कि यदि कोई लिखित में इन राशन डीलरों की शिकायत देता है तो अवश्य की कार्यवाही होगी। क्योंकि शासनादेशानुसार जिन लोगों की अंगूठा निशानी पीओएस मशीन में नहीं आती तो इस स्थति में आधार कार्ड दिखाने पर भी राशन दिया जा सकता है।
राशन डीलरों की मनमानी के आगे गरीब जनता बेवस, नहीं मिल रहा पूरा राशन
सासनीः सासनी विकास खंड के गांव छौंक में राशन डीलर द्वारा राशन पूरा न दिए जाने व पीओएस मशीन में अंगूठा निशानी न आने पर अधिकतर लोगों को राशन नहीं मिल पाने पर गांव के लोगेां ने विरोध प्रदर्शन करते हुए उच्च अधिकारियों से कार्यवाही की मांग की हैं, पूर्व में भी सासनी में ही राशन डीलरों द्वारा कम राशन देने पर निलंबन की कार्यवाही हो चुकी है फिर भी राशन डीलर अपनी आदतों से बाज नहीं आ रहे हैं। खाद्य विभाग के अधिकारियों से बीबीसीएन की टीम ने बार्ता की तो उन्होंने बताया कि यदि कोई लिखित में इन राशन डीलरों की शिकायत देता है तो अवश्य की कार्यवाही होगी। क्योंकि शासनादेशानुसार जिन लोगों की अंगूठा निशानी पीओएस मशीन में नहीं आती तो इस स्थति में आधार कार्ड दिखाने पर भी राशन दिया जा सकता है।
Post a Comment