मथुरा में प्रशासन से हुई बड़ी चूक, एक ही रास्ते पर रोड शो के दौरान आमने सामने आए भाजपा व कांग्रेस समर्थक, आखिर कैसे मिली एक ही समय पर दोनों को रोड शो की परमिशन


       
मथुरा। प्रशासन की बड़ी लापरवाही देखने को मिली। जहां रोड शो के दौरान बीजेपी और कांग्रेस के कार्यकर्ता आमने-सामने आ गए। जिसमें विवाद की स्थिति उत्पन्न हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद दोनों पार्टियों के कार्यकर्ताओं को आगे की तरफ निकाल दिया, यह चूक एक बड़े विवाद को जन्म दे सकती थी।दूसरे चरण प्रचार चुनाव प्रचार का अंतिम दिन है ,आज शाम 6:00 बजे चुनाव प्रचार थम जाएगा ,उसी को लेकर आज राजनीतिक पार्टियां अपने शक्ति प्रदर्शन में पूरी ताकत झोंक रही हैं ,वहीं मथुरा शहर में बीजेपी और कांग्रेस का रोड शो था ,बीजेपी के रोड शो में ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा ,सांसद हेमा मालिनी ,बीजेपी विधायक पूरन  प्रकाश सहित कई नेता मौजूद थे।

Post a Comment

Comments

Author Name

{picture#https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEhgj74ObuF_c0ihp-YU2u3MJvl77CLwrXItn1OXEdR0hgNUBqgLQto41TMTlH71Ru8W0IINQQ5fkjNLTFhMKsgYfcd1FqAp38pE5oOHBcsJekSV-bswmWD1gDYEUm7KA0znB3BEnJmPqRE/s600/20190329_204432.png} Mr. mahesh chandal {facebook#https://www.facebook.com/bbcnnewsindia} {twitter#https://twitter.com/BbcnNews2} {youtube#http://www.youtube.com/c/BBCNNEWSL} {instagram#https://www.instagram.com/_bbcnnews}

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.