हाथरसः सासनी में निकलने वाले अक्रूर जयंती के मौके पर नगर में मेला निकाला गया जिसमें झांकियां भी शामिल थीं वहीं कुछ झांकियों में कलाकारों द्वारा आग से करतब दिखाए गए, जिसमें एक कलाकार ने वोतल में ज्वलनशील पदार्थ का प्रयोग किया। जिसमें साबधानी न वरतने के कारण आग की चपेट में एक 12 वर्षीय किशोर कन्हां पुत्र महेंद्र सिंह निवासी सासनी आ गया। जिसके कारण वह 40 प्रतिशत तक झुलस गया। किशोर की हालत गंभीर बनी हुई है। परिजनों ने उक्त कलाकारों के खिलाफ कार्यवाही की मांग की है।
सासनी के मेले में प्रशासन की लापरवाही, कलाकारों ने पेट्रोल से दिखाए करतब, 12 वर्षीय किशोर झुलसा, लोगों बनाते रहे वीडियों, हुई वायरल
हाथरसः सासनी में निकलने वाले अक्रूर जयंती के मौके पर नगर में मेला निकाला गया जिसमें झांकियां भी शामिल थीं वहीं कुछ झांकियों में कलाकारों द्वारा आग से करतब दिखाए गए, जिसमें एक कलाकार ने वोतल में ज्वलनशील पदार्थ का प्रयोग किया। जिसमें साबधानी न वरतने के कारण आग की चपेट में एक 12 वर्षीय किशोर कन्हां पुत्र महेंद्र सिंह निवासी सासनी आ गया। जिसके कारण वह 40 प्रतिशत तक झुलस गया। किशोर की हालत गंभीर बनी हुई है। परिजनों ने उक्त कलाकारों के खिलाफ कार्यवाही की मांग की है।
Post a Comment