गोवर्धन के अड़ीग में बीआर आंबेडकर के जन्मदिवस के उपलक्ष्य कवि सम्मेलन में कवियों का स्वागत करते आयोजक
अड़ीग में बीआर आंबेडकर के जन्म दिवस के उपलक्ष्य में कवि सम्मेलन हुआ
गोवर्धन। ग्राम अड़ीग भारत रत्न संविधान शिल्पी डाॅ. भीमराव आंबेडकर का 128 जन्मदिवस समारोह मनाया गया। अतिथि चेयरमैन प्रतिनिधि नंदकिशोर शर्मा ने बाबा साहब की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। अखिल भारतीय कवि सम्मेलन में कवियों ने बाबा साहब का गुणगान करते हुए कवियों ने नीला कफन हो, नीला रंग डाल दो मेरे जनाजे में बुद्ध शरणम बोल दो, झील में मछलियां झुलस जाएंगी, पूरे बदन से न नहाया करो..., जब मन में बसने का न हो हौसला, तो बेवजह घोंसला न बनाया करो आदि की मनमोहक प्रस्तुति दी। कवि रामप्रसाद बेअकल, शक्तिपाल पायर, चन्द्रभान चन्द्र, प्रताप सिंह बौद्ध, रेनु कुमारी आदि ने प्रस्तुति दी। मंच का संचालन धारा सिंह वैसला एवं एमपी सिंह ने किया। इस अवसर पर कमेटी के अध्यक्ष धर्मेन्द्र सिंह एड., सचिव भागीरथ, ओमप्रकाश चैधरी, वीरेन्द्र सिंह बौद्ध आदि थे।
------------------------------------
अड़ीग में बीआर आंबेडकर के जन्म दिवस के उपलक्ष्य में कवि सम्मेलन हुआ
गोवर्धन। ग्राम अड़ीग भारत रत्न संविधान शिल्पी डाॅ. भीमराव आंबेडकर का 128 जन्मदिवस समारोह मनाया गया। अतिथि चेयरमैन प्रतिनिधि नंदकिशोर शर्मा ने बाबा साहब की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। अखिल भारतीय कवि सम्मेलन में कवियों ने बाबा साहब का गुणगान करते हुए कवियों ने नीला कफन हो, नीला रंग डाल दो मेरे जनाजे में बुद्ध शरणम बोल दो, झील में मछलियां झुलस जाएंगी, पूरे बदन से न नहाया करो..., जब मन में बसने का न हो हौसला, तो बेवजह घोंसला न बनाया करो आदि की मनमोहक प्रस्तुति दी। कवि रामप्रसाद बेअकल, शक्तिपाल पायर, चन्द्रभान चन्द्र, प्रताप सिंह बौद्ध, रेनु कुमारी आदि ने प्रस्तुति दी। मंच का संचालन धारा सिंह वैसला एवं एमपी सिंह ने किया। इस अवसर पर कमेटी के अध्यक्ष धर्मेन्द्र सिंह एड., सचिव भागीरथ, ओमप्रकाश चैधरी, वीरेन्द्र सिंह बौद्ध आदि थे।
------------------------------------
Post a Comment